जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर

जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर


जगदलपुर: कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष के विरूद्ध दर्ज हुआ एफआईआर


जगदलपुर, 26 मार्च(हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ नगद चंदा दिए जाने के मामले में जगदलपुर कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

बस्तर जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के द्वारा नगद चंदा दिए जाने के मामले में जिला निवार्चन अधिकारी कलेक्टर बस्तर के द्वारा एडिशनल कलेक्टर के माध्यम से एक शिकायत दर्ज करवाया गया है, जिस पर एफआरईआर दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

विदित हो कि रविवार की शाम को पूर्व मंत्री कवासी लखमा जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर के सामने होलिका दहन करने वाली समिति को नगद में चंदा दिए जाने के मामले में फोटो/विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चुनाव आयोग से शिकायत किया गया था। जिसके बाद जगदलपुर कोतवाली थाना में कवासी लखमा और कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story