बीजापुर : कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा पर तीन थानों में दर्ज हुई एफआईआर
बीजापुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहते हैं, लेकिन इस बार उनका दिया गया बयान उन पर भारी पड़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा था। निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद भैरमगढ़ के तहसीलदार के आवेदन पर कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के खिलाफ बीजापुर के मिरतुर और कुटरू थाने में एफआईआर दर्ज हुआ है।
उल्लेखनीय है कि उम्मीदवार घोषित होने के बाद कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे लोगों को पैसे बांटते हुए नजर आ रहे थे। इस मामले में भी जगदलपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। बीजापुर जिले के दो अलग-अलग थाना मिरतुर और कुटरू के साथ ही 15 दिनों के अंदर कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा पर तीन अलग-अलग थानों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषण दिया था। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कवासी लखमा का एक वीडियो तीन दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वे क्षेत्रीय बोली गोंडी में कह रहे हैं कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेंद्र मोदी ढोलतोड़, जिसका हिंदी में अनुवाद यह होता है कि कवासी लखमा जीतेगा और नरेंद्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम राम। कवासी लखमा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे टीन के खदान से पुलिस के जवानों को तीर धनुष से मार भगाओ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये दोनों वीडियो बीजापुर जिले के कुटरू क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान का बताया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई हैं। भाजपा के नेताओं ने इन बयानों पर पलटवार करने के साथ ही, चुनाव आयोग से लेकर अनेक थाना में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई हेतु आवेदन दे चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।