फन फेयर व फिल्म निर्माता पर लगा जुर्माना, भेजी एफआईआर की चेतावनी

फन फेयर व फिल्म निर्माता पर लगा जुर्माना, भेजी एफआईआर की चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
फन फेयर व फिल्म निर्माता पर लगा जुर्माना, भेजी एफआईआर की चेतावनी


रायपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। नगर निगम, रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से शहर की दीवारों में बनाई गई आकर्षक पेंटिंग के ऊपर पोस्टर चिपका कर विरूपित करने वाले डिज्नीलैंड फन फेयर व दुल्हे राजा फिल्म के निर्माता पर कार्रवाई की गई। नगर निगम कमिश्नर के निर्देश पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत फन फेयर व दुल्हे राजा फिल्म के निर्माता पर जुर्माना लगाया है, साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि विरूपण के लिए पुनः दोषी पाए जाने पर पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

भाटागांव ओव्हर ब्रिज के नीचे स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर आकर्षक पेंटिंग बनाई थी उसे फन फेयर और फिल्मी पोस्टर से निरूपित किए जाने की शिकायत कमिश्नर तक पहुंची थी। कमिश्नर ने इसे गंभीरता से लेते हुए जोन 08 और 04 को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया था। संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों जोन द्वारा डिज्नीलैंड फन फेयर पर 12 हजार पांच सौ रुपये का अर्थदंड लगाया गया है, जो उसने गुरुवार को जमा किया। इसी तरह फिल्म संबंधी पोस्टर हेतु भी कड़ा पत्र लिखकर जुर्माना अदा करने के लिए कहा गया है। नगर निगम द्वारा कार्यालय बुलाकर इन्हें सलाह भी दी गई है। नगर निगम ने कहा है कि शासकीय संपत्ति पर पोस्टर, बैनर इत्यादि लगाकर इसे विरूपित न करें अन्यथा एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी जोन कमिश्नरों से भी कहा गया है कि अपने अधीनस्थ क्षेत्रों की निगरानी करें एवं दोषियों के विरुद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story