बलौदाबाजार : आपदा पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये राशि की आर्थिक सहायता

WhatsApp Channel Join Now

बलौदाबाजार, 4 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है।

उन्होंने मृतक के वैध वारिसान के बैंक खाते में उक्त राशि जमा कराने के निर्देश सम्बंधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा तहसील अंतर्गत ग्राम कोलिहा निवासी नर्मदा बाई पति स्व. नाथुराम ध्रुव की नाला के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6-4 के प्रावधान के अनुसार मृतक के निकटतम वैध वारिसान भरत ध्रुव पिता स्व. नाथुराम ध्रुव को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

Share this story