बजट में सभी पक्षों की उपेक्षा, वित्त मंत्री ने मोदी की गारंटी की हवा निकाली - रेखचंद जैन

बजट में सभी पक्षों की उपेक्षा, वित्त मंत्री ने मोदी की गारंटी की हवा निकाली - रेखचंद जैन
WhatsApp Channel Join Now
बजट में सभी पक्षों की उपेक्षा, वित्त मंत्री ने मोदी की गारंटी की हवा निकाली - रेखचंद जैन


जगदलपुर, 09 फरवरी(हि.स.)। पूर्व विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जारी बयान में उन्होंने कहा है कि वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बड़बोलेपन का परिचय दिया है। उन्होंने मोदी की गारंटी की हवा निकाल दी है। मनीषियों व ऐतिहासिक-धार्मिक पुस्तकों के कथनों का हवाला देकर वित्त मंत्री ने जो शब्दाडंबर रचा है, उसकी कलई खुलते देर नहीं लगेगी। किसान, आदिवासी से लेकर समाज के सभी वर्गों के लिए यह धोखे, छल व फरेब का बजट साबित हुआ है।

रेखचंद जैन ने कहा कि मोदी की गारंटी के अनुसार किसानों से प्रति क्विंटल धान 3100 रुपये में खरीदा जाना था लेकिन इसका कोई उल्लेख न कर किसानों को भाजपा सरकार ने धोखा दिया है। इसी प्रकार कर्ज माफी के मामले में भी किसान भाजपा के छल का शिकार हुए हैं। कर्ज माफ न करने से यह साबित हो गया है कि विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा नेता गांव-गांव में कर्ज माफ करने का अनाहक प्रलाप कर रहे थे।

गांवों में देवगुडियों के संधारण की कोई घोषणा न किए जाने से भी यह प्रतीत हो रहा है कि आदिम संस्कृति के संरक्षण व संधारण की सुध भाजपा सरकार नहीं लेती है। बजट में बस्तर संभाग व यहां के 40 लाख रहवासियों की कोई सुध नहीं ली गई है। वित्त मंत्री ने बस्तर का ध्यान नहीं रखा है।

श्री जैन ने कहा है कि कांग्रेस सरकार की अनेक जन हितैषी योजनाओं को गायब कर दिया गया है। पूर्व विधायक ने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने पात्र शिक्षित बेरोजगारों के लिए भत्ते का प्रावधान किया था। इस रकम से परिवारों व युवाओं को सहारा मिलता था लेकिन वर्तमान बजट में बेरोजगारी भत्ते को हटा दिया गया है जो युवाओं के साथ ठगी है। उनके रोजगार के कोई उपाय नहीं किए गए हैं।

श्री जैन ने कहा है कि मोदी की गारंटी कहकर गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रुपये में देने का वायदा किया गया था, लेकिन बजट में इसे भी सम्मिलित नहीं किया गया है। इससे गरीब महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच प्रदर्शित होती है। उन्होने भाजपा से यह मांग की है कि वह बताए कि 500 रुपये में गैस सिलेंडर कब देना शुरु करेगी?

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story