स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास


स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास


स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के लिए हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास


धमतरी, 13 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह के लिए 13 अगस्त की सुबह उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में परेड की सलामी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया, जो सफल रहा।

जिले में आगमी 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह के रूप में मनाने जिला स्तर पर भी मुख्य समारोह के लिए तैयारियां जारी है। इस कड़ी में 13 अगस्त की सुबह डा शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर मैदान में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। गरिमामय समारोह की तैयारी के तहत कलेक्टर नम्रता गांधी के मार्गदर्शन में आज पूर्वाभ्यास के दौरान मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार बतौर मुख्य अतिथि सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव का मंच पर आगमन हुआ। परेड निरीक्षण, ध्वजारोहण का अभ्यास, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, पुरस्कार वितरण, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, अपर कलेक्टर जीआर मरकाम सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।15 अगस्त के दिन जिला स्तरीय मुख्य समारोह में पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चन्द्राकर बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विधायक अजय चन्द्राकर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके पश्चात सलामी व राष्ट्रगान तथा मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के संदेश का वाचन होगा। इसके बाद विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी कई आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story