महिला वनरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू

WhatsApp Channel Join Now
महिला वनरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, जांच शुरू


बलरामपुर, 27 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में महिला वनरक्षक का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में रकम की मांग की गई थी। मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर, वनमंडलाधिकारी और थाना प्रभारी राजपुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।

मामला राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ओकरा बीट का है।अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते समय वन विभाग की टीम ने वाहन को जब्त किया था। वन अमले ने ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी। जिसके बाद 60 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था।बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन के दौरान ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया। मामले में ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है।

राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमदरी निवासी विद्यासागर गुप्ता पिता भोला प्रसाद गुप्ता 47 वर्ष ने कलेक्टर, डीएफओ व थाने में की गई शिकायत में बताया है कि उसे ग्राम कोरगी में 75 डिसमिल वन भूमि का पट्टा 27 फऱवरी 2021 को शासन से मिला है। उक्त जमीन पर वह जोताई करने गया था।वहां से लौटकर वह पैतृक भूमि को जोतने अपने घर के पास ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इसी दौरान महिला फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजर उसका पति बीरबल कुजूर, वनरक्षक धनंजय कुमार व वनरक्षक धीरेंद्र वहां पहुंचे। उन्होंने वनभूमि की जोताई को लेकर गाली-गलौज शुरु कर दी।

इसी बीच महिला फॉरेस्ट गार्ड व उसका पति अपने बोलेरो क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 6985 से डंडा निकालकर उसे मारने दौड़ाया। इस बीच अन्य दोनों फॉरेस्ट गार्ड ने उसे पकड़ लिया और उससे ट्रैक्टर की चाबी लूट ली।पीड़ित विद्यासागर ने बताया कि फारेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर ने उससे ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपये की डिमांड की। रुपये नहीं देने पर ट्रैक्टर राजसात करने की धमकी भी दी। काफी हुज्जत के बाद 60 हजार में सौदा तय हुआ।

इस बीच उसने घर से 20 हजार रुपये लाकर फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर को दिए। इसके बाद वे ट्रैक्टर लेकर राजपुर के लिए निकल गए और कहा कि जब पूरे रुपये दे दोगे तो ट्रैक्टर छोड़ देंगे।पीड़ित ने बताया कि उनके जाने के तत्काल बाद वह अपने छोटे भाई के पास बाइक से राजपुर पहुंचा और पूरी बात बताई। इसके बाद भाई ने उसे 30 हजार रुपये दिए। भाई से रुपए लेने के बाद उसने फॉरेस्ट गार्ड सुनीता कुजूर को फोन कर पूछा कि रुपए देने कहां आऊं।इस पर उसने कहा कि कोसा फार्म रोड में गेऊर नदी के किनारे पीपल पेड़ के पास आ जाओ। यहां पैसे देकर अपना ट्रैक्टर ले जाओ। इसके बाद वह वहां पहुंचा और 30 हजार रुपये महिला वनरक्षक को थमाया।इसके बाद उसने अपने पुत्र प्रियांशु के फोन पे से 10 हजार देने की बात कही। इस पर फॉरेस्ट गार्ड के पति ने कहा कि हम अपने खाते में पैसा नहीं ले पाएंगे। फिर उसने किसी अरुण कुमार टोप्पो के मोबाइल नंबर 9399741781 में रुपये डलवा लिए।इसके बाद सुनीता कुजूर ने उससे 3 सादे कागज में दस्तखत करवाकर रख लिए। उनका कहना था कि यदि ये बात किसी को बताएगा तो तत्काल उसपर कार्रवाई कर देंगे।

इस मामले में बलरामपुर डीएफओ ने कहा कि पैसे लेने की शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच में गलत पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।आरोपित वनरक्षक सुनीता कुजुर ने कहा कि वन भूमि पर कब्जा कर ट्रैक्टर से जोताई कर रहा था। मना करने पर जबरन पैसा दे रहा था। मैंने उससे पैसे की मांग नहीं की है।

मामले में वनपरिक्षेत्रिकारी महाजन साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसडीओ फारेस्ट द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला प्रायोजित प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद ही परिणाम निकलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story