मोदी की गारंटी पर अमल करने फेडरेशन ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार

मोदी की गारंटी पर अमल करने फेडरेशन ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार
WhatsApp Channel Join Now
मोदी की गारंटी पर अमल करने फेडरेशन ने विधानसभा अध्यक्ष से लगाई गुहार


विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को शीघ्र पहल करने दिया ठोस आश्वासन

रायपुर, 13 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के कर्मचारियों के लिए प्रमुख वादे मोदी की गारंटी पर अमल करने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को फेडरेशन ने 23 फरवरी को बस्तर से सरगुजा तक प्रभावी रैली निकालकर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा एवं प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बुधवार को संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंगलवार देर रात छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर मोदी की गारंटी के तहत प्रदेश के शासकीय सेवकों को केंद्र के समान डीए देय तिथि से देने, सातवें वेतनमान के एरियर्स की अंतिम किश्त एवं वर्ष 2019 से लंबित डीए एरियर्स की राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने की मांग रखी गई। फेडरेशन द्वारा पूर्व में इन मांगों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया था। इन मांगों के समर्थन में डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भी प्रेषित किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आचार संहिता के पूर्व सीएम एवं वित्त मंत्री से चर्चा कर आदेश जारी कराने ठोस पहल करने का आश्वासन दिया गया।

उन्होंने बताया कि फेडरेशन हमेशा संवाद के माध्यम से अपने मौलिक अधिकार के लिए पहल करता है।लेकिन विगत ढाई महीने बीत जाने के बाद भी कर्मचारी हित में एक भी निर्णय नहीं होने से प्रदेशभर के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। सरकार यदि कर्मचारी हित में शीघ्र निर्णय नहीं लेती तो फेडरेशन आने वाले दिनों में इन मांगों को लेकर उग्र आंदोलन करेगा। प्रदेशभर में आगामी आंदोलन को लेकर मीटिंग का दौर जारी है।

फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल में बीपी शर्मा, पंकज पांडे, सत्येंद्र देवांगन, उमेश मुदलियार, अजय तिवारी, राकेश शर्मा, बिहारी लाल शर्मा, जीके देशमुख,नरेंद्र देशमुख आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story