राड व डंडे से पिता-पुत्र की पिटाई
धमतरी, 10 अगस्त (हि.स.)। गाली-गलौज करना युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब रात में आरोपितों का गैंग उनके घर में घुसकर पिता व पुत्र की हाकी, राड व डंडे से जमकर पिटाई कर दी। लहूलुहान हालात में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। पुलिस ने मारपीट करने वाले दो नाबालिग समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपितों को जेल भेज दिया है।
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ अगस्त की रात ग्राम श्यामतराई निवासी लोकेश साहू ने गांव के ही कुछ युवकों को राह चलते गाली-गलौज करने से जब मना किया, तो बदला लेने ग्रुप में उसके घर लाठी, हाकी स्टीक व राड लेकर पहुंच गए। फिल्मी स्टाइल में दरवाजा खटखटाया। इससे परिवार के सदस्य दहशत में रहे। लोकेश के पिता चेतन लाल साहू हिम्मत जुटाकर दरवाजा खोला तो सबसे पहले आरोपितों ने हाकी स्टीक, लाठी व राड से उनकी पिटाई कर दी, जिससे वह घटना स्थल पर ही खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपितों ने घर के भीतर घुसकर लोकेश साहू पर भी लाठी व राड से सिर पर हमला किया है। मारपीट करने के बाद स्वजनों के साथ गाली-गलौज कर चले गए। आरोपितों के जाने के बाद स्वजनों ने दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती किया है, जहां उपचार किया गया। घटना की रिपोर्ट स्वजनों ने अर्जुनी थाना पहुंचकर रात में ही की। दूसरे दिन पुलिस टीम गांव पहुंचकर पड़ताल किया। मारपीट करने वाले दो नाबालिग समेत पांच लोगों को अर्जुनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन मुख्य आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।