कोरबा : बेहतर मौसम और सुव्यवस्थित खरीद व्यवस्था से खुश किसान, किसन बंजारे ने बेचा 145 क्विंटल धान
कोरबा 29 दिसम्बर (हि.स.)। कोरबा ब्लॉक के ग्राम करुमौहा निवासी किसान किसन बंजारे के चेहरे पर आज संतोष और प्रसन्नता साफ झलक रही थी। उन्होंने धान उपार्जन केंद्र नकटीखार में 145 क्विंटल धान बेचा। लगभग 8 एकड़ भूमि में खेती करने वाले किसन बंजारे ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने 150 क्विंटल धान बेचा था। किसन बंजारे के अनुसार, इस वर्ष समय पर हुई बारिश से उनकी खेती बेहतर रही और जितना धान बोया था, लगभग उतनी ही मात्रा में फसल प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए लगातार राहत और सहयोग दिया जा रहा है। उपार्जन केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था, पारदर्शी प्रक्रिया और समय पर खरीदी होने से किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही। किसानों को बस टोकन लेकर निर्धारित दिन पहुँचने की आवश्यकता है। केंद्र में बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी सुनिश्चित की गई हैं। सरकार की सुव्यवस्थित धान खरीदी व्यवस्था और बेहतर मौसम ने किसान किसन बंजारे के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

