बेमेतरा : नई नई पद्धति से खेती करने किसानो को किया जा रहा हैं अवगत
बेमेतरा, 24 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् हितग्राहियों को न केवल केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है बल्कि तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है। किसानों को खेती किसानी के नवाचारों से भी अवगत कराया जा रहा है। इन नवाचारों का खेती किसानी में उपयोग कर किसानों के समय और धन की बचत होगी। आज 24 फरवरी को ब्लाॅक बेमेतरा के ग्राम बालसमुंद में ड्रोन से गेंहू की फसल में नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। किसान ड्रोन से यूरिया का छिड़काव देखकर अत्यंत खुश हुये।
कृषि विभाग के उप संचालक कृषि एमडी डडसेना ने बताया कि 16 दिसम्बर से जिले में प्रतिदिन विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित हो रहा है। जिले के जिन ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम होता है वहां पर ड्रोन का प्रदर्शन भी होता है उन्होंने बताया कि ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया का 01 एकड़ में छिड़काव 5-7 मिनट में हो जाता है और 500 मिली. प्रति एकड़ लगता हैं। वहीं सामान्य रूप से दानेदार यूरिया का छिड़काव करने में 45 किग्रा. की 02 बोरी लगती है। इससे किसानों के समय और धन की बचत होगी।
नैनो यूरिया के प्रयोग से अधिकतम मात्रा पौधो द्वारा उपयोग कर नी जाती है। दानेदार यूरिया की कम-से-कम उपयोग करने और इस नवाचार के प्रयोग के लिये जिले के किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने बताया कि ड्रोन से नैनो यूरिया के साथ-साथ अन्य दवाई जैसे-कीटनाशक या फफूंद नाशक का छिड़काव किया जा सकता है। परंतु इसके लिये जार टेस्ट करना अनिवार्य बताया गया। किसानों ने भी इस पद्धति को उपयोगी और खेती किसानी के लिये लाभकारी बताया।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।