ग्राफ्टेड बैगन ने बदली किसान संजय कुमार सिंह की किस्मत, एक एकड़ में हो रही लाखों की आमदनी

WhatsApp Channel Join Now
ग्राफ्टेड बैगन ने बदली किसान संजय कुमार सिंह की किस्मत, एक एकड़ में हो रही लाखों की आमदनी


कोरबा/जांजगीर-चांपा 19 दिसम्बर (हि.स.)। विकासखण्ड पामगढ़ के ग्राम बिलारी के कृषक संजय कुमार सिंह, पिता जगदीश सिंह ने परंपरागत धान की खेती से हटकर उद्यानिकी फसल ग्राफ्टेड बैगन को अपनाकर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत विभागीय तकनीकी मार्गदर्शन एवं सहयोग से उन्होंने वर्ष 2020-21 में ग्राफ्टेड बैगन की खेती की शुरुआत की थी, जिसके लिए उन्हें 3000 रूपये का अनुदान भी प्राप्त हुआ। वैज्ञानिक पद्धति से की गई खेती के परिणामस्वरूप उनकी आय में निरंतर वृद्धि दर्ज की गई है।

वर्ष 2024-25 में संजय कुमार सिंह द्वारा मात्र 01 एकड़ क्षेत्र में ग्राफ्टेड बैगन की खेती से लगभग 250 क्विंटल उत्पादन प्राप्त किया गया, जिससे 3,75,000 रूपये की आय हुई। सभी प्रकार की लागत घटाने के पश्चात उन्हें लगभग 2,95,000 की शुद्ध आय प्राप्त हुई, जो परंपरागत धान की खेती की तुलना में कई गुना अधिक है। धान की खेती में जहां उन्हें लगभग 21 क्विंटल उत्पादन एवं 25,600 रूपये की सीमित बचत होती थी, वहीं ग्राफ्टेड बैगन की खेती से उन्हें अधिक उत्पादन, बेहतर बाजार मूल्य एवं स्थायी लाभ प्राप्त हो रहा है।

कृषक संजय कुमार सिंह की इस सफलता से प्रभावित होकर क्षेत्र के अन्य कृषक भी उद्यानिकी फसलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। विभागीय मार्गदर्शन, उन्नत पौध सामग्री एवं वैज्ञानिक खेती पद्धति के माध्यम से क्षेत्र में कृषि विविधीकरण को बढ़ावा मिल रहा है। वर्तमान में वर्ष 2025-26 में भी संजय कुमार सिंह द्वारा 01 एकड़ क्षेत्र में ग्राफ्टेड बैगन की फसल ली जा रही है, जिससे भविष्य में उनकी आय में और अधिक वृद्धि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story