वीडियोग्राफर स्व. धनंजय धीवर के परिजनों को 15 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान

WhatsApp Channel Join Now
वीडियोग्राफर स्व. धनंजय धीवर के परिजनों को 15 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान


रायपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा क्षेत्र-52 आरंग के पारा गांव नदी मोड नाकाबंदी पाईंट स्थैतिक निगरानी दल में कार्यरत वीडियोग्राफर स्व. धनंजय धीवर के परिजनों को आज अनुग्रह राशि 15 लाख रुपये प्रदान किया गया।

धीवर निर्वाचन दायित्व में संलग्न निजी व्यक्ति थे, जिनकी 13 अक्टूबर 2023 को निर्वाचन कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा उनके लिए मृत्यु उपरांत एक्सग्रेसिया राशि की स्वीकृति दी गई। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा आज शनिवार को मृतक के परिजनों को यह राशि प्रदान की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story