एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाया,पिता और बड़ी पुत्री की मौत

एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाया,पिता और बड़ी पुत्री की मौत
WhatsApp Channel Join Now
एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाया,पिता और बड़ी पुत्री की मौत


रायपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)।दुर्ग जिले के भिलाई शहर के जामुल क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और दो लोगों की हालत गंभीर है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पारा जामुल निवासी एक परिवार के मुखिया हेमलाल वर्मा (39वर्ष )रात में जहर लेकर आया और स्वं तथा उसे सर्दी खांसी की दवाई बताकर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को खिला दिया। छोटी बेटी सो गई थी, इसलिए उसे दवाई नहीं दी। कमरे में वो, उसकी पत्नी जाह्नवी वर्मा (38 वर्ष), बड़ी बेटी प्रिया वर्मा (14 वर्ष), मंझली बेटी रिया उर्फ मुस्कान वर्मा (11वर्ष) और छोटी बेटी प्रीति वर्मा (8 वर्ष) थे।इस घटना में पिता और बड़ी पुत्री की मौत हो गई। मां और मंझली बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।पूछताछ में अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो रात में वो जहर लेकर आया और उसे सर्दी खांसी की दवाई बताकर अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को दे दी। छोटी बेटी सो गई थी, इसलिए उसे दवाई नहीं दी। चारों ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद रात करीब 11 बजे उनकी हालत बिगड़ी तो हेमलाल की पत्नी और बेटियों ने चीख पुकार मचाना शुरू किया। उसके परिवार के सदस्यों व पड़ोसियों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story