अपडेट: घोटिया मोड़ पर मिले शव के मामले में फर्जी नक्सली पर्चा व आपसी रंजिश से हत्या की संभावना

अपडेट: घोटिया मोड़ पर मिले शव के मामले में फर्जी नक्सली पर्चा व आपसी रंजिश से हत्या की संभावना
WhatsApp Channel Join Now
अपडेट: घोटिया मोड़ पर मिले शव के मामले में फर्जी नक्सली पर्चा व आपसी रंजिश से हत्या की संभावना


दंतेवाड़ा, 19 फरवरी(हि.स.)। जिले के मालेवाही थाना क्षेत्र में घोटिया मोड़ के पास एक मृत पुरुष का शव आज सोमवार सुबह मिला है। इस मामले में अब नये तथ्य सामने आ रहे हैं। मालेवाही पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टया में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होना बताया जा रहा है। किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर शव के पास फर्जी नक्सली पर्चा डाले जाने का भी संदेह व्यक्त किया गया है। मालेवाही पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार घोटिया मोड़ के पास मिले पुरूष के शव के साथ नक्सली पर्चा भी मिलने से इसे नक्सली हत्या कहा जा रहा था।मामले में शव की पहचान चैनू कश्यप पिता जोगी कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी बुढ़दुम ताड़ेलवाया पारा थाना बारसूर के रूप में हुई है । परिवार में आपसी विवाद व मतभेद की जानकारी मिली है।मृतक के परिजनों द्वारा उसके छोटे भाई जलकू कश्यप द्वारा हत्या करने का संदेह व्यक्त करने से आपसी रंजिश में हत्या करने एवं फर्जी नक्सली पर्चा फेंकने की जांच मालेवाही पुलिस कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story