फर्जी फर्मों को बनाने और चलाने का मास्टरमाइंड बादल गौर गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
फर्जी फर्मों को बनाने और चलाने का मास्टरमाइंड बादल गौर गिरफ्तार


रायपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय जीएसटी की टीम ने सीजीएसटी अधिनियम, 2017 की धारा 69 (1) के तहत मंगलवार को बादल गौर को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया।

सीजीएसटी रायपुर आयुक्त मो. अबु सामा आईआरएस ने बताया कि जांच में पता चला कि रायपुर निवासी बादल गौर इन फर्जी फर्मों को बनाने और चलाने के मामले में मास्टरमाइंड है। सीजेएम कोर्ट ने आरोपित की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है। फर्जी बिलिंग के संबंध में सीजीएसटी रायपुर आयुक्तालय लगातार कार्रवाई कर रहा है। अबतक 19 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

उल्लेखनीय है कि सीजीएसटी मुख्यालय, रायपुर के अधिकारियों ने तलाशी अभियान चलाकर 6 फर्जी फर्मों के नेटवर्क का पर्दाफाश किया। ये फर्म वस्तुओं और सेवाओं की किसी भी प्रकार की आपूर्ति किए बिना केवल फर्जी चालान बनाने में सक्रिय रूप से लगे हुए थे। विशेष खुफिया जानकारी और डाटा विश्लेषण के आधार पर पता चला था कि जीएसटी के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट गलत तरीके से लेने एवं आगे पारित करने के लिए कई फर्जी फर्में बनाई गई है। व्यापक निगरानी के बाद उस स्थान की पहचान कर सीजीएसटी की टीम ने कार्रवाई की।

सीजीएसटी रायपुर आयुक्त मो. अबु सामा आईआरएस ने बताया कि तथ्यों एवं सबूतों के साथ पूछताछ करने पर मास्टरमाइंड बादल गौर ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पारित करने के उद्देश्य से काल्पनिक फर्मों का एक समूह बनाने की बात स्वीकार की।उन्होंने बताया कि उसने अभी तक 29.13 करोड़ रुपये की राशि का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त किया है। अन्य टैक्सपेयर्स को 34.23 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट पास आन किए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story