महासमुंद : उप सरपंच के घर के बाहर हुआ धमाका, घरों में आई दरारें
महासमुंद, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के ग्राम टेमरी में शनिवार सुबह उप-सरपंच के घर के बाहर हुए भीषण धमाके के बाद हड़कंप मच गया। धमाके इतना भीषण था कि इसकी आवाज से पूरा गांव गुंज उठा, जिसके बाद उपसरपंच के घर के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसकी सूचना के बाद कोमाखान पुलिस मौके पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि शुरुआती जांच में पुलिस को सरपंच के घर के बाहर तार बिछा हुआ मिला है। धमाका इतना तेज था कि उपसरपंच के घर के अलावा आसपास के घरों में भी दरारें आ गई है। वहीं महासमुंद एसपी ने इसे आपसी विवाद का मामला बताया है। फिलहाल मौके पर मौजूद कोमाखान पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।