जगदलपुर : व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न चेक पोस्ट का लिया जायजा, दिये निर्देश

जगदलपुर : व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न चेक पोस्ट का लिया जायजा, दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : व्यय प्रेक्षक ने विभिन्न चेक पोस्ट का लिया जायजा, दिये निर्देश


जगदलपुर, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 10 बस्तर (अजजा) के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आशुतोष प्रधान ने बस्तर जिले में स्थित विभिन्न चेक पोस्ट का बुधवार एवं गुरुवार को आकस्मिक निरीक्षण कर इन चेक पोस्ट में तैनात स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और स्थैतिक निगरानी दलों को वाहनों का सघन जांच किये जाने कहा है। उन्होंने इस दौरान बुधवार को रात्रि में बस्तर चौकी के समीप स्थापित चेक पोस्ट का जायजा लिया। वहीं गुरुवार को लोहण्डीगुड़ा, बडांजी तथा पल्ली नाका चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और स्थैतिक निगरानी दलों को नकदी, आभूषण एवं शराब के अवैध परिवहन पर कड़ाई से जांच करने निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक प्रधान ने उक्त स्थानों में जांच की गई वाहनों की जानकारी, पंजियों के संधारण इत्यादि का अवलोकन भी किया और सतर्कता के साथ कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story