कोरबा : व्यय प्रेक्षक ने कोरबा संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभाओं के नोडल व्यय अधिकारियों की ली एक महत्वपूर्ण बैठक
कोरबा, 14 अप्रैल (हि. स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए अधिकृत व्यय प्रेक्षक मुकेश कुमार (आईआरएस) ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संसदीय क्षेत्र कोरबा के सभी 08 विधानसभाओं के नोडल व्यय अधिकारियों एवं सहायक व्यय पर्यवेक्षकों की बैठक ली। उन्होंने संबंधितों को निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समस्त गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
बैठक में व्यय प्रेक्षक ने सभी विधानसभा में निर्वाचन के दौरान व्यय निगरानी हेतु निर्मित विभिन्न समितियों व्यय निगरानी सेल, लेखा टीम, फ्लाईंग स्कायड, स्थैतिक निगरानी दल, एमसीएमसी, व्यय लेखा, वीडियो अवलोकन दल आदि के विषय में जानकारी ली। उन्होंने सभी दलों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सभी सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। उन्होंने लोकसभा निर्वाचन में सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु सभी अधिकारियों को सजग रहने एवं अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने के लिए कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि फ्लाईंग स्कायड, स्थैतिक निगरानी दल तथा निर्वाचन व्यय से संबंधित टीमें विभिन्न जांच नाकों सहित अन्य स्थानों पर सतर्कता से कार्य करें। इस हेतु सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यय प्रेक्षक ने गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान व्यय से संबंधित समस्याओं एवं चुनौतियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन के दौरान व्यय लेखा संबंधी कोई समस्या न रहे इस दिशा में सभी को कार्य करना है। उन्होंने वीडियो अवलोकन, फ्लांईंग स्कायड, स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों से उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में जानकारी ली एवं सी-विजिल एप्प एवं व्हाट्सएप के माध्यम से व्यय संबंधी जानकारी का शीघ्रता से प्रेषित करने की बात कही।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी सहित सभी विधानसभाओं के निर्वाचन व्यय से जुड़े नोडल व्यय अधिकारी, सहायक व्यय पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।