मतदाता जागरूकता : मे-फेयर लेक रिसॉर्ट में अंगुली की स्याही दिखाने पर 30 प्रतिशत छूट में मिलेगा भोजन

मतदाता जागरूकता : मे-फेयर लेक रिसॉर्ट में अंगुली की स्याही दिखाने पर 30 प्रतिशत छूट में मिलेगा भोजन
WhatsApp Channel Join Now
मतदाता जागरूकता : मे-फेयर लेक रिसॉर्ट में अंगुली की स्याही दिखाने पर 30 प्रतिशत छूट में मिलेगा भोजन


मतदाता जागरूकता : मे-फेयर लेक रिसॉर्ट में अंगुली की स्याही दिखाने पर 30 प्रतिशत छूट में मिलेगा भोजन


रायपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। प्रतिष्ठित होटल एवं रिसॉर्ट ग्रुप “मे-फेयर“ लेक रिसॉर्ट ने अभिनव पहल कर 7 मई को मतदान करने वाले हाथ की स्याही दिखाने वाले मतदाताओं के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है।

इसके तहत 7 मई से 12 मई 2024 तक सभी मतदाताओं को कार्ट ऑर्डर व बुफे पर स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अन्य संस्थानों के लिए भी अनुकरणीय बताया है।

7 मई को कीजिए वोट,बचाइए 30% नोट

“मे-फेयर“ लेक रिसॉर्ट के रिलेशनशिप ऑफिसर नीलेश ने आज गुरुवार को कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह से मुलाकात कर अपने इस ऑफर से अवगत कराया। “मे-फेयर“ लेक रिसॉर्ट द्वारा मतदान तिथि 7 मई को वोट देने वाले मतदाताओं को भोजन सूची (कार्ट) पर ऑर्डर करने पर 30 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा तीन व्यक्तियों के बुफे पर एक अतिरिक्त व्यक्ति का बुफे निःशुल्क होगा। ताकि लोग अधिक से अधिक वोट करने के लिए प्रेरित हो। मे-फेयर प्रबंधन के अनुसार भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता हेतु यह पहल की गई है। प्रबंधन द्वारा इस आशय का पत्र भी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा है। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story