आबकारी दरोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के कारण बताओ नोटिस जारी

आबकारी दरोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के कारण बताओ नोटिस जारी
WhatsApp Channel Join Now
आबकारी दरोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल होने के कारण बताओ नोटिस जारी


कांकेर, 29 मई (हि.स.)। जिले के पखांजूर अनुविभाग के बांदे थाना क्षेत्र अंर्तगत बांदे कॉलोनी में किराना दुकान संचालक के दुकान एवं घर में जांच के नाम पर आबकारी विभाग के दारोगा ओमप्रकाश साहू एवं संदीप सहारे ने दुकान में जांच पड़ताल शुरू किया। तभी महिला की नाबालिग लड़कियों के द्वारा जांच पड़ताल का वीडियो बनाये जाने से दारोगा भड़क गए एवं हाथ से मोबाइल छिन लिया।इसके बाद थाना प्रभारी, एसडीएम की धमकियां देते हुए वीडियो वायरल हुआ।इस मामले में पीड़ित महिला ने बांदे थाना में आबकारी विभाग के दारोगा ओमप्रकाश के खिलाफ अभद्रता अश्लीलता तथा नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी की लिखित शिकायत दर्ज करवाया है।

इस मामले पर कांकेर जिले के कलेक्टर अभिजीत सिंह ने आबकारी विभाग के दारोगा को एक दिन के भीतर जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।नोटिस में लिखा है कि विदेशी मदिरा दुकान बांदे के पास महिला से वाद-विवाद एवं महिला से अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल हुआ है। बांदे पखांजूर क्षेत्र आपके प्रभार में भी नहीं है। इस प्रकार आपके द्वारा महिला से बाद विवाद एवं अभद्र व्यवहार किया जाना आपके पदीय कर्तव्यों के प्रति अशोभनीय एवं अनुशासनहीनता घोतक हैं। आपके उक्त कृत्य से विभाग की छबि धूमिल हुई हैं, जो अत्यंत खेदजनक हैं। इस प्रकार आपका कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा(आचरण)नियम 1965 नियम 3 का उल्लंघन हैं। अतः क्यो न आपके विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही किया जाए ? उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण एक दिवस के अंदर प्रस्तुत करें, अन्यथा आपके विरुद्ध एक पक्षिय अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story