शिकायतों के बाद राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटाया गया
रायपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। लगातार मिल रही ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब के शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है। बुधवार देर रात जारी विभागीय आदेश में 34 अधिकारी के प्रभार को बदल किया गया है।
राजधानी में ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच आबकारी विभाग ने राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया है। उनकी जगह अब रामकृष्ण मिश्रा को रायपुर का मुख्य उपायुक्त आबकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने 34 उपायुक्त, सहायक आयुक्त आबकारी और जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जिसमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी के अलावा 13 जिला आबकारी शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले माह ही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुपरवाईजरों ने शिकायत की थी कि विकास कुमार गोस्वामी ने उन्हें हर माह दाे से तीन लाख रुपये की फंडिंग करने के लिए कहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।