उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को

WhatsApp Channel Join Now
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम : राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान 23 मार्च को


रायगढ़, 11 मार्च (हि.स.)। जिले के 15 वर्ष एवं अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर करने हेतु केन्द्र प्रवर्तित योजना उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का क्रियान्वयन कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जारी है। जिसके तहत शिक्षार्थियों के 200 घंटे अध्यापन पश्चात आकलन परीक्षा एनआईओएस द्वारा आगामी 23 मार्च 2025 को प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले के 18,770 शिक्षार्थी सम्मिलित होंगे। शिक्षार्थी अपनी सुविधा अनुसार परीक्षा केन्द्र के मूल्यांकन हेतु शामिल हो सकते है। जिसके प्रत्येक शिक्षार्थी को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

उक्त राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की आवश्यक तैयारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा साेमवार की शाम काे समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही महापरीक्षा अभियान की तैयारी एवं पोर्टल में डाटा अपलोड करने हेतु राज्य स्तर से प्रशिक्षित रिसोर्स व्यक्तियों के द्वारा 8 मार्च को समस्त विकासखण्डों के रिसोर्स व्यक्तियों का उन्मुखीकरण एवं प्रशिक्षण आयोजित कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षार्थियों को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित कराने हेतु समाज के सभी वर्गो से आवश्यक सहयोग करने हेतु अपील किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान

Share this story