पालिटेक्निक कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखे गए ईव्हीएम

पालिटेक्निक कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखे गए ईव्हीएम
WhatsApp Channel Join Now
पालिटेक्निक कालेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखे गए ईव्हीएम


सुरक्षित लौटे सभी 753 मतदान दल

धमतरी,18 नवंबर (हि.स.)। चुनाव निबटने के बाद पालिटेक्निक कालेज रूद्री में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईव्हीएम रखे गए हैं। स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। तीन दिसंबर को मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा। देर रात तक जिले के सभी 753 मतदान दल सुरक्षित लौट गए।

सामान्य प्रेक्षक विधानसभा धमतरी एवं सिहावा मनीष अग्रवाल, सामान्य प्रेक्षक विधानसभा कुरूद दीपक रामचंद्र तावरे एवं कलेक्टर,जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी और सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पालिटेक्निक कालेज रुद्री में स्ट्रांग रूम को सील किया गया। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए यहां 24 घंटे सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात हैं।तीन विधानसभा के हिसाब से अलग-अलग इवीएम एवं वीवीपैट रखी गई हैं। स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही हैं। 18 नवंबर को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पालिटेक्निक कालेज रूद्री में मतगणना स्थल और सीसीटीवी मानिटरिंग कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी, समस्त एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story