जगदलपुर : कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को बंगला खाली करने बेदखली का नोटिस जारी

जगदलपुर : कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को बंगला खाली करने बेदखली का नोटिस जारी
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को बंगला खाली करने बेदखली का नोटिस जारी


जगदलपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। बस्तर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष और बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल का बंगला खाली कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा जारी किये गये नोटिस की तीखी प्रतिक्रिया हुई है। नजूल तहसीलदार ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के आदेश का हवाला देते हुए शनिवार तक बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। लेकिन शनिवार को कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जगदलपुर तहसीलदार मानकर ने बताया कि बेदखली की कार्रवाई के लिए कर्मचारी बंगले पर गए थे। लेकिन वहां विधायक लखेश्वर बघेल उपलब्ध नहीं थे, जिसके कारण वहां मौजूद कर्मचारियों को 24 घंटे का समय देते हुए रविवार तक बंगला खाली करने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि बस्तर विधानसभा से तीसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल को जगदलपुर में स्थित सरकारी बंगला खाली करने प्रशासन ने नोटिस थमाया है। उन्हें जल्द ही बंगला खाली करने कहा गया है। ऐसे में बंगला खाली करने को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। पांच वर्ष पूर्व यह बंगला कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को आबंटित था, नई सरकार बनने के बाद पुन: यह बंगला कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को आबंटित कर दिया गया है।

कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने बताया कि उन्हें यह बंगला 05 वर्ष पूर्व आबंटित किया गया था, वह कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं, इस समय भी विधायक हैं। उन्हें जानकारी मिली है कि यह बंगला वन मंत्री केदार कश्यप को आबंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई समझी जा सकती है। बघेल ने कहा कि इस मामले को वह विधान सभा में उठाकर जिम्मेदार अफसर पर कार्रवाई की मांग करेंगे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भारत कौशिक ने बताया कि कमिश्नर कार्यालय से यह बंगला मंत्री केदार कश्यप को आबंटित किया गया है। इसी आदेश के तहत विधायक बघेल से बंगला खाली करवाने बेदखली का नोटिस दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story