हर घर तिरंगा यात्रा, तिरंगा मानव श्रृंखला और तिरंगा रैली का हुआ आयोजन
जगदलपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है ।इस गौरव को संवर्धित करने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत सभी नागरिकों राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आमजन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो।
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कलेक्टर विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिला के सभी जनपद और ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्राएं, तिरंगा मानव श्रृंखला और तिरंगा रैली का आयोजन की जा रही है। जिसमें राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय गर्व और एकता का अनुभव नागरिकों को हो।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।