प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर संपूर्ण बस्तर को है अटल विश्वास - रामविचार नेताम
जगदलपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोंगरापाल में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं एवं स्नेहिल परिवारजनों से जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर क्षेत्र के लगभग दर्जन भर लोगों ने भाजपा प्रवेश किया।
बुधवार को इस बैठक में शामिल छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर संपूर्ण बस्तर को अटल विश्वास है। उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों का उत्साह बता रहा है कि बस्तर के सभी बूथों पर कमल खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हेतु लोकसभा का जन-जन संकल्पित है। इस दौरान क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।