कोरबा में सीएसईबी चौक में 1 घंटे तक इंजन खराब होने से फंसी मालगाड़ी , दोनों तरफ लगा लंबा जाम

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में सीएसईबी चौक में 1 घंटे तक इंजन खराब होने से फंसी मालगाड़ी , दोनों तरफ लगा लंबा जाम


कोरबा, 15 अप्रैल (हि.स.)।कोरबा में सीएसईबी चौक रेल्वे लाइन में कोयला लदी मालगाड़ी फंस गई। इससे मंगलवार सुबह 10 बजे करीब 1 घंटे तक फाटक बंद रहा और दोनों साइड लंबा जाम लग गया। जाम में मरीजों से भरी एंबुलेंस, यात्री बसें, ऑटो, कार और बाइक सवार फंसे रहे।इंजन लोड नहीं ले पाने के कारण गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई। इस वजह से फाटक बंद रहा। मालगाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए दूसरा इंजन लगाया गया। काफी प्रयास के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया।

स्थानीय दुकानदार गोपी शुक्ला ने बताया कि यह समस्या आए दिन की है। फाटक बंद होने से उनके व्यापार पर भी असर पड़ता है। बुधवारी निवासी रितेश जैन ने बताया कि यह रास्ता कई मंदिरों और बुधवार बाजार का मुख्य मार्ग है। फाटक बंद होने पर लोगों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।जान जोखिम में डालकर रेल्वे लाइन पार करने लगते है।स्थानीय निवासी सुल्तान खान ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि कई लोग जान जोखिम में डालकर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से या ऊपर से निकलने का प्रयास करते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।शुभम साहू ने बताया कि अंडरब्रिज की मांग को लेकर कई बार पत्र लिखे जा चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। फाटक पर तैनात गेटकीपर और लोगों के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती है। गेटमैन ने इस बारे में शिकायत भी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story