आरक्षित शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, हटाने की मांग

WhatsApp Channel Join Now
आरक्षित शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, हटाने की मांग


धमतरी,31 अक्टूबर (हि.स.)। आरक्षित शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटाने की मांग लेकर ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र अतिक्रमण हटाने की मांग की है, क्योंकि आचार संहिता में कुछ अतिक्रमणकारी मकान बना रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

मगरलोड ब्लाक के ग्राम पंचायत परेवाडीह व आश्रित ग्राम दमकाडीह की सरपंच कौशिल्या वर्मा, पंच जगतराम धु्रव, चेमन धु्रव, नंदलाल यादव, शैलेन्द्र धु्रव, धनेश्वरी धु्रव, सावित्री निषाद, पूरण निषाद, विक्रम निषाद, अगेश्वर निषाद आदि 31 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर रामकुमार कृपाल को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि गांव के निषाद सामुदायिक भवन के पास अन्य निर्माण कार्याें के लिए आरक्षित शासकीय जमीन पर गांव के कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है, जो उचित नहीं है। वर्ष 2022 में अतिक्रमणकारी निर्माण कार्य भी करा रहे थे, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने शासन से की, तो इसे गंभीरता से लेते हुए कार्य पर रोक लगा दिया गया था। साथ ही अतिक्रमण छोड़ने आदेश जारी किया गया था, लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं छोड़ा गया है। इधर कुछ अतिक्रमकारी आचार संहिता व चुनाव के चलते पुन: यहां पर निर्माण शुरू कर दिया है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। चल रहे निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीण लगातार तहसीलदार से कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत करने कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। ग्रामीणों की मांग है कि शासन से तत्काल निर्माण कार्य को बंद कराकर सामाग्री जब्त करके अतिक्रमण हटाने की मांग की है। समय रहते यदि शासन-प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो गांव का माहौल खराब हो सकता है। संयुक्त कलेक्टर रामकृपाल ने ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इसके बाद ही ग्रामीण कलेक्ट्रेट से लौटे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story