सुकमा : टेटेमड़गु में हुई मुठभेड़, वायरलेस सेट व नक्सल सामग्री बरामद
सुकमा, 08 फरवरी (हि.स.)। जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र अंर्तगत टेटेमडग़ु इलाके में आज गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए। सर्चिंग के दौरान मौके पर नक्सलियों का एक वायरलेस सेट और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, डीआरजी व कोबरा की 208 बटालियन के जवान नक्सलियों के किस्टाराम एरिया कमेटी नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रवाना हुए थे। इस दौरान टेटेमडग़ु में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई।
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ के बााद इलाके की सर्चिग की जा रही है। जवानों के वापस लौटने पर पूरी जानकारी दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।