(अपडेट) तादुर के जंगल में हुई मुठभेड़, गुदड़ी मतदान केंद्र में जारी है मतदान
नारायणपुर, 7 नवंबर(हि.स.)। जिले के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एसटीएफ के जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली अपने आप को कमजोर पड़ता देख जंगल-पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए, सभी जवान सुरक्षित है। मौके पर तैनात जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं।
बस्तर आईजी सुंददरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सोशल मीडिया में चल रहा समाचार कि मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिया गया है गलत है। मतदान केंद्र तथा मतदान दल सुरक्षित है, मतदान जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।