बीजापुर : पोटेनार में हुई मुठभेड़, प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल

बीजापुर : पोटेनार में हुई मुठभेड़, प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : पोटेनार में हुई मुठभेड़, प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान घायल


बीजापुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना जांगला क्षेत्रांतर्गत ग्राम पोटेनार के जंगल में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी एवं बस्तर फाइटर की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान पर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान आज शुक्रवार दोपहर लगभग 15:30 बजे पोटेनार के जंगल में नक्सली कैंप पर सुरक्षाबलों ने हमला कर दिया।

इस मुठभेड़ में 2-3 नक्सलियों को गोली लगने का दावा जवानों ने किया है। वहीं मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से एक जवान सुरेश मिच्चा के बांये पैर के घुटने के नीचे चोंट आई है। घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है, तथा उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर में उपचार जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि एक जवान घायल हुआ है, घायल जवान की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है। मुठभेड़ के बाद आस-पास क्षेत्र में सीआरपरएफ, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर के जवानों के द्वारा सर्च की करवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story