बीजापुर : पालनार-सावनार के जंगल में मुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली
बीजापुर, 26 दिसंबर(हि.स.)। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पालनार-सावनार के जंगल में गंगालूर एरिया कमेटी के करीब 20 से 25 नक्सलियों की मौजूदगी की मुखबीर की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त टीम सोमवार देर रात में रवाना किया गया था। अभियान के दौरान जवानों की संयुक्त टीम के मौके पर पंहुचने पर नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई पर नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देखकर अंधेरा और घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए। बस्तर आईजी सुददराज पी. ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार रात से जवान इलाके में ही मौजूद हैं। मुठभेड़ रुकने के बाद इलाके की सर्चिंग की जा रही है, सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है, यह जवानों के लौटने के बाद ही इसकी जानकारी मिल पाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।