(अपडेट ) अबूझमाड़ के रेकावाया जंगल में चल रही है मुठभेड़, रुक-रुक कर हो रही है फायरिंग
नारायणपुर, 23 मई (हि.स.)। जिले के अबूझमाड़ इलाके के रेकावाया के जंगल में, बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम आज गुरुवार सुबह संयुक्त अभियान पर तीनों जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से एक हजार से ज्यादा जवानों को रवाना किया गया। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है, सूत्रों के मुताबिक कुछ नक्सलियों को गोली लगी है, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों के लौटने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।