सुकमा : नक्सलियों का कोर इलाका रायगुड़म में हुई मुठभेड़, भाग खड़े हुए नक्सली, सर्चिंग जारी
सुकमा, 3 मई (हि.स.)। जिले के रायगुड़म इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और कोबरा बटालियन के जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया था। जहां आज शुक्रवार सुबह जवानों को आता देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया। इसके बाद जवानों की जवाबी कार्यवाही में अपने को कमजोर पड़ता देखकर नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए। जवानों ने उनका पीछा किया इस दौरान भी 02 से 03 बार रुक-रुक कर गोलीबारी हुई। जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं, इलाके की सर्चिंग जारी है। विदित हो कि सुकमा जिले का रायगुड़म नक्सलियों का कोर इलाका माना जाता है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।