चिन्नोगेलुर में मुठभेड़, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल से किया हमला

चिन्नोगेलुर में मुठभेड़, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल से किया हमला
WhatsApp Channel Join Now
चिन्नोगेलुर में मुठभेड़, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल से किया हमला


बीजापुर, 19 दिसंबर(हि.स.)। जिले के थाना तर्रेम अंतर्गत ग्राम चिन्नागेल्लूर के जंगल में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार सुबह सर्चिंग अभियान पर निकली सीआरपीएफ और एसटीएफ की संयुक्त टीम की मुठभेड़ हुई। सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं।

जानकारी के मुताबिक अभियान पर मंगलवार सुबह रवाना हुई टीम पर चिन्नागेलुर के जंगल में घात लगा कर बैठे नक्सलियों ने हमला कर दिया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लांचर) से हमला किया। हमले में किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। सुरक्षा बलों की जोरदार जवाबी कार्रवाई से नक्सली मौके से भाग निकले। जवानों ने मौके की सर्चिंग के दौरान 05 बीजीएल बरामद किए हैं। बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सभी जवान सुरक्षित हैं, इलाके की सर्चिंग जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story