बोड़गा के जंगल में हुई मुठभेड़ क्रॉस फायरिंग से एक ग्रामीण महिला घायल
बीजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित बोड़गा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज बुधवार दोपहर में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ की क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर एक ग्रामीण महिला राजे ओयाम उम्र 44 वर्ष घायल हो गई है। घायल महिला को जवानों ने सीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए डिमरापाल जगदलपुर रिफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा जवानों ने किया है। मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर जवानों ने विस्फोटक सामग्री सहित बड़ी मात्रा नक्सल सामग्री व नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बोडग़ा के जंगल मे भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर मंगलवार को डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम बोड़गा, ताकीलोड़ व उसपरि की ओर निकली हुई थी। बुधवार दोपहर 03 बजे बोडग़ा के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जवानों की कार्यवाही से नक्सली अपने को कमजोर पड़ता देख भाग खड़े हुए। वहीं इस मुठभेड़ के दौरान क्रॉस फायरिंग की चपेट में आने से बोड़गा निवासी ग्रामीण महिला राजे ओयाम उम्र 44 वर्ष को गोली लगने से वह घायल हो गई। पीड़ित की मदद के लिये जवान पहुंचे और घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल जगदलपुर के लिये रिफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।