छत्तीसगढ़ : पीडिया के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी
बीजापुर, 10 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंर्तगत पीडिया के जंगल में शुक्रवार सुबह से ही डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआारपीएफ की कोबरा बटािलयन के जवनों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि बताया कि पीडिया के जंगल में सुरक्षाबलों ने बड़े कैडर्स के नक्सलियों को घेर रखा है, दोनों तरफ से जबरदस्त फायरिंग चल रही है। इस मुठभेड की प्रारंभिक जानकारी मिली है। विस्तृत जाानकारी बाद में दी जाायेगी ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।