बहाली को लेकर कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी

WhatsApp Channel Join Now
बहाली को लेकर कर्मचारियों का आमरण अनशन जारी


धमतरी, 23 जुलाई (हि.स.)।देशी मदिरा दुकान दानीटोला कंपोजिट धमतरी में काम कर रहे छह कर्मचारियों को वापस काम पर लेने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने परिवार सहित दूसरे दिन गांधी मैदान धमतरी में अपना आन्दोलन को तेज कर दिया है। पूरे रात-भर गांधी मैदान में आमरण अनशन कर रहे कर्मचारियों ने रात गुजारी।

आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत जारी है लेकिन ठोस पहल विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है, जिसके वजह से आंदोलन कर रहे कर्मचारी भी अपने वापसी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। आन्दोलन का समर्थन कर रहे बसपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने कहा कि विभाग द्वारा बाहरी लोगों को अंदर भर्ती करने की बहुत बड़ी साज़िश कर रहे हैं। धमतरी जिले के बाहर के लोगों को काम पर रखा जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आमरण अनशन कर रहे यशवंत सोनकर, पोखन लाल कंवर, विरेन्द्र बघेल, त्रिभुवन साहू, त्रिदेव ध्रुव, मुकेश साहू सहित पूरे परिवार के बच्चे तक आंदोलन में भाग ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story