महंगाई भत्ते को लेकर कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल 27 सितंबर को
जगदलपुर, 22 सितंबर (हि.स.)। महंगाई भत्ते की मांग को लेकर लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में 27 सितंबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हड़ताल की घोषणा कर दी है । इसकी व्यापक तैयारी को लेकर फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा तथा प्रांतीय पदाधिकारी सतीश मिश्रा, बीपी शर्मा, रोहित तिवारी, पंकज पांडे, केदार जैन, राजेंद्र पांडे, चितरंजन साहा आदि ने सभी संभागों में समस्त कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर हड़ताल की रूपरेखा तय कर रहे हैं। इसी तारतम्य में बस्तर संभागीय बैठक संभाग शनिवार की देर शाम काे आयोजित किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों क्रमशः कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर तथा बस्तर जिले के समस्त मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव पूर्व कर्मचारियों के लिए घोषणा पत्र मोदी की गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा 2019 से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने । केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देने। प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने। तथा मध्य प्रदेश की तर्ज पर कर्मचारियों को अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने की मांग लगातार की जा रही है। किंतु सरकार अपने किए वादे से मुकर रही है। जिससे सभी कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।