बनरौद में हाथियों ने धान फसल को रौंदा
धमतरी, 6 सितंबर (हि.स.)। धमतरी जिले के नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत बनरौद में पिछले दो दिनों से तीन दंतैल विचरण कर रहा है, जो किसानों के खेतों में तैयार हो रही धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहा है, इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
केरेगांव परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 158 बनबगौद मेें तीन दंतैल हाथी घूम रहा है। इससे क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत है। वन विभाग की टीम इन गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को अलर्ट किया है। ग्राम कुम्हड़ा, मारदापोटी, बनरौद, खड़ादाह, बनबगौद, कुकरेल, बांसपारा, सिरौदखुर्द, लीलर, अरौद, जोगीडीह, बागोडार क्षेत्र में पहुंचकर तीनों हाथी किसानों के धान फसल को रौंदकर व खाकर नुकसान पहुंचा रहा है।
पीड़ित किसान संजय साहू, कुंदन नेताम, राहुल साहू, बंशी मंडावी,परमेश्वर मंडावी, तेजराम साहू, बीरेंद्र यादव, इंद्रसेन साहू, अशोक, सरजू राम साहू आदि किसानों के धान फसल को हाथियों ने रौंदकर नुकसान पहुंचाया है। इन किसनों ने वन विभाग से शीघ्र क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।