अरसीकन्हार में हाथियों ने रौंदी फसल, किसान परेशान
धमतरी, 4 मई (हि.स.)। जिले के नगरी क्षेत्र के अरसीकन्हार में गजलाल नेताम की तीन एकड़ धान फसल को शुक्रवार रात हाथियों खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया। रात में 35 से 40 की संख्या में हाथी पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने खेत में घुसकर तीन एकड़ फसल को पूरी तरह से रौंद दिया है। वन विभाग की लापरवाही के चलते किसानों का नुकसान हो रहा है। वन विभाग का गजराज वाहन महीनों से खराब पड़ा है। नगरी-सिहावा के जंगलों में इन दिनों हाथियों ने लगातार उत्पात मचा रखा है, जिससे ग्रामीण व किसान दहशत में हैं। धान फसल अब काटने की स्थिति में आई है, पर हाथियों के उत्पात के चलते बर्बाद हो रही है। रात्रि में वन विभाग का केवल एक-दो कर्मचारी तैनात रहते हैं। उनसे कई गुना अधिक किसान व ग्रामीण रहते हैं। पहले गजराज वाहन की ध्वनि सुन हाथी वहां से भाग जाया करते थे, जिससे काफी राहत मिलती थी। पर गजवाहन के बीमार पड़ने से किसान व ग्रामीण आहत हैं। इस संबंध में जिला वन मंडल अधिकारी का कहना है कि उक्त विषय संज्ञान में है। गजराज वाहन को जहां-जहां हाथियों की उपस्थिति होगी, वन क्षेत्रपाल के माध्यम से भेजेंगे। प्रभावित ग्रामीण व किसानों विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा।गजराज वाहन एक महीने से खराब
जानकारी के अनुसार 20 एकड़ से ज्यादा की फसल को हाथियों ने अपने पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया है। फिर भी वन विभाग द्वारा उचित उपाय नहीं अपनाए जा रहे। किसानों व ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग का गजराज वाहन लगभग एक महीने से खराब पड़ा हुआ है। हाथियों के दल ने सिहावा नगरी में आतंक मचा रखा है। यह गज वाहन केरेगांव में खराब स्थिति में पड़ा हुआ है। ऐसे में यह कहना निश्चित रूप से गलत नहीं होगा कि विभाग अपनी उत्तरदायित्व का निर्वहन करने में कोताही बरत रहा है। किसानों की फसल अब काटने की स्थिति में आई है पर वह हाथियों के उत्पात के चलते बर्बाद हो रही है। किसानों का कहना है कि जो फसल नुकसान हो रहा है उसकी मार सहने के लिए हम तैयार हैं पर विभाग के द्वारा इस पर क्या पहल की जा रही है। गजवाहन की ध्वनि का संप्रेषण सुन हाथी वहां से भाग जाया करते थे, जिससे काफी राहत मिलती थी पर गजवाहन के खराब होने से सभी किसान व ग्रामीण परेशान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा/गायत्री
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।