हाथी पहुंचा रहे फसल और घर को नुकसान, वनांचल के किसान हो रहे परेशान
धमतरी,5 नवंबर (हि.स.)। वनांचल में घूम रहा हाथियों का दल परेशानी का सबब बना हुआ है। हाथियों का दल वनांचल में फसल को तो क्षतिग्रस्त कर ही रहा है, अब रिहायशी क्षेत्र में भी पहुंच हो गई है। हाथियों का दल वनांचल के ग्राम गजकन्हार में घुस आया था, जिसने एक किसान के घर को धराशायी कर दिया, वहीं हाथी देख किसान और उसके परिवार के लोग अपनी जान बचाकर भागे। ग्रामीणों ने हाथियों से नुकसान पर मुआवजे की मांग की है।
इन दिनों हाथियों का दल वनांचल में विचरण कर रहा है। हाथियों के दल ने खेतों की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। जिले के जंगलों में हाथियों का दल कभी भी गांव और बस्तियों का रूख कर लेता वह है, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है। साथ बड़े नुकसान का भी खतरा झेलना पड़ता है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि नगरी क्षेत्र के ग्राम गजकन्हार में ग्रामीण हरीश चंद मरकाम जब अपने परिवार के साथ सो रहा था तब अचानक उसके घर के पास 25 से 30 हाथियों का दल जंगल की ओर से आ धमका। हाथियों ने घर को क्षतिगस्त कर दिया। ग्रामीण को हाथी आने का अहसास हुआ। किसी तरह घर में मौजूद लोग वहां से निकले। हाथियों के दल ने उसके घर की छत, दीवार समेत घर को बुरी तरह तोड़ दिया कहना है कि यदि समय पर नहीं भागता तो उसके साथ भी कोई अनहोनी हो सकती थी, बहरहाल घटना की सूचना के बाद वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची। परिवार ने मुआवजे की मांग की है। घटना से ग्रामीण भयभीत हैं। हाथियों की संख्या और उसके रूट को देखते हुए गजकन्हार, बांधा, गुहारनाला, कोटाभरी, बीचपारा, बिलभद्दर, डांगरडुला, कल्लेमेटा, चरगांव, तुमबाहरा, कोलियारी, जबर्रा, दुगली गांव में मुनादी कर लोगों को सावधान किया गया है। मालूम हो कि कुछ माह पूर्व भी हाथियों का दल इस क्षेत्र में पहुंचा था। हाथियों ने किसानों की तैयार धान फसल को खाकर हानि पहुंचाया था। वन विभाग ने मुनादी करवा कर धमतरी जिले के ग्राम मड़वापथरा, कसावाही, बरपानी, बिश्रामपुर, तुमाबुजुर्ग, आमापानी और बालोद जिले के ग्राम बोरिदकला, बालोदगहन, नैकुरा, जगतरा, सोहतरा के ग्रामीणों को सावधान रहने की समझाईश दी है। ग्रामीणों को जंगल न जाने, रात्रि जंगल के रास्तों पर न जाने की समझाइश दी है। इस संबंध में धमतरी वन मंडलाधिकारी शमा फारूखी ने कहा कि वन विभाग द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हाथियों के लोकेशन के आधार पर क्षेत्र के ग्रामीणों को लगातार जानकारी दी जा रही है। हाथियों के विचरण को देखते हुए वन विभाग ने वनक्षेत्र में मुनादी कराई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।