कटघोरा वन मंडल में हाथी का आतंक: पांच गौवंशों की मौत, तीन घायल
कोरबा, 15 सितंबर (हि.स.)। कटघोरा वन मंडल के पसान रेंज में एक दंतैल हाथी ने शनिवार रात उत्पात मचाया, जिसमें पांच गौवंशों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना बरबटपारा गांव में हुई, जहां हाथी ने घर के बाहर बंधे गाय और बैलों पर हमला किया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और मृत गौवंशों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही घायल बैलों का उपचार कराया।
कटघोरा वन मंडल में 48 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिसमें से एक दंतैल हाथी झूण्ड से अलग हो गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने क्षेत्र में हाथियों की निगरानी बढ़ा दी है। इस घटना से प्रभावित ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज में भी दाे हाथी सक्रिय हैं, जो कोसाबाड़ी के पास डबरी में अटखेलिया करते दिखाई दिए। हाथी हमले की घटनाएं बढ़ने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन विभाग को हाथियों की निगरानी और उनके विचरण को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।