कोरबा: सड़क के बीच पहुंचा हाथी, दस मिनट तक आवाजाही रही बंद, ग्रामीणों के बीच फैली दहशत

कोरबा: सड़क के बीच पहुंचा हाथी, दस मिनट तक आवाजाही रही बंद, ग्रामीणों के बीच फैली दहशत
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: सड़क के बीच पहुंचा हाथी, दस मिनट तक आवाजाही रही बंद, ग्रामीणों के बीच फैली दहशत


















कोरबा, 8 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ कोरबा के कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है। ऐतमानगर रेंज के अलग-अलग क्षेत्रों में 60 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। इस बीच कटघोरा-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरसिया के पास एक हाथी सड़क के बीचों-बीच आ गया। बीच सड़क पर हाथी के आ जाने से मार्ग के दोनों तरफ अवागमन रुक गया है। करीब दस मिनट तक हाथी बीच सड़क पर ही था। गांव के लोगो के बीच दहशत फैल गई है। सड़क के बीच हाथी के मौजूद होने की जानकारी मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा और हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story