सूरजपुर : हाथी ने एक 60 वर्षीय वृद्धा को कुचला, मौत

सूरजपुर : हाथी ने एक 60 वर्षीय वृद्धा को कुचला, मौत
WhatsApp Channel Join Now
सूरजपुर : हाथी ने एक 60 वर्षीय वृद्धा को कुचला, मौत


सूरजपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर के चाची डांड़ में बुधवार सुबह शौच के लिए गई एक 60 वर्षीय वृद्धा को हाथी ने कुचलकर मार डाला। उल्लेखनीय है कि हाथियों का आतंक लगातार जारी है। इलाके में लगातार हाथियों के झुंड घूम-घूमकर फसलों को बर्बाद करते हैं, जिससे किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इन हाथियों की चपेट में आने से जानमाल को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके कारण किसान काफी परेशान हैं। वहीं, आज एक हाथी ने एक वृद्धा को कुचल कर मारा डाला।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह चाची डांड़ में 60 वर्षीय वृद्धा शौच करने गई थी। इस दौरान हाथी ने वृद्धा को कुचल कर मार डाला। वन विभाग के कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार हाथी ने तीन दिन के अंदर दो लोगों को मार दिया है। अभी भी 30 हाथियों का दल क्षेत्र में मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story