हाथियाें के हमले से ग्रामीण की मौत , ग्रामीणाें में दहशत रायपुर
गरियाबंद , 27 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में तीन हाथियाें के दल ने आज फिर एक ग्रामीण की जान ले ली। घटना फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के ग्राम बनगवा की है।
वन विभाग के अधिकारियाें से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे सोरीदखुर्द निवासी कुमार मरकाम (44 ) मशरूम (फुटु ) तोड़ने जंगल गया था, तभी तीन हाथियों के दल ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमले में मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहाैल है। वन विभाग ने हाथियों को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है। इसके बाद भी ग्रामीण लापरवाही बरतते हुए हाथी प्रभावित क्षेत्र में जाकर अपनी जान गंवा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर वन अमला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।