बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में लगी आग,1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक

बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में लगी आग,1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now
बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में लगी आग,1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक


रायपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)।राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के पास शुक्रवार दोपहर बाद बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय के गोदाम में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें भीषण आग लग गई। खबरों के अनुसार करीब गोदाम में रखे 1500 ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि गोदाम में करीब 6000 ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं।गोदाम में रखे एक ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। जिससे बिजली विभाग कार्यालय में लगी आग से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान मौके पर कई कर्मचारी मौजूद थे,फौरन सभी को बाहर निकाला गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी तेजी से फैलने लगी ।जानकारी के मुताबिक दफ्तर के कैंपस में कई ट्रांसफॉर्मर, फीडर और कई सामान आग में जलकर खाक हो गए आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस घटना के कारण आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं।

बिजली विभाग के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सचिव पी दयानंद ने कहां कि जैसे ही आग लगने की खबर मिली पूरे प्रशासन की टीम को लगा दिया गया था। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। हम लगातार मौके पर डटे हुए हैं। किसी तरीके से अनहोनी न हो इसका डर था, लेकिन सब चीज अच्छा हुआ। किसी तरीके से अनहोनी नहीं हुई है। जल्द ही पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया जाएगा। बिजली विभाग के एमडी आरके शुक्ला ने कहा कि डिपो में काफी सारे आइल के डिब्बे तार थे, इसकी वजह से आग फैली है। आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। कितने समान जलकर खाक हुए इसका आकलन किया जाएगा।

पुलिस ने आग की वजह से भारत माता चौक स्थित बिजली विभाग के सब डिवीजन कार्यालय की ओर जाने वाले सभी रास्तों को ब्लाक कर दिया था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आग लगने की घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story