नक्सल प्रभावित ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

नक्सल प्रभावित ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली
WhatsApp Channel Join Now
नक्सल प्रभावित ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली


नारायणपुर, 08 दिसंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर स्थित नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार जिला प्रशासन के प्रयास से विद्युत पहुंचाई गई है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन ध्रुव ने शुक्रवार को बताया कि कोढ़ेर में जिला खनिज न्यास निधि की राशि 16 लाख 99 हजार रुपये से विद्युत विभाग द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। ग्राम कोढ़ेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोढ़ेर स्कूलपारा, पटलेपारा के लिए परंपरागत ऊर्जा से विद्युतीकरण करने के लिए दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं, तथा 11 केवी लाइन 2.46 किलोमीटर और एलटी लाइन 2.025 किलोमीटर पूर्ण की गई है। अब पढ़ने वाले बच्चों को बिजली पहुंचने से पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिल रही है। बिजली पर निर्भर कार्यों जैसे खेतों में सिंचाई सुविधा के साथ घरों में टीवी लगने से देश विदेश की गतिविधियां की जानकारी आसानी से मिल रही है। सूचना क्रांति के जमाने में विद्युत नहीं होने के कारण हमें किसी भी प्रकार के मनोरंजन की सुविधा भी नहीं मिल पा रही थी, किन्तु अब बिजली पहुंचने से घरों में पंखा, कूलर के साथ मोबाइल चार्जिंग करने में सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे गांव वाले बेहद खुश हैं। बिजली पहुंचने से ग्रामवासियों ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story