कोरबा : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये इलेक्ट्रीशियन को गंभीर अवस्था में किया गया अस्पताल दाखिल

कोरबा : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये इलेक्ट्रीशियन को गंभीर अवस्था में किया गया अस्पताल दाखिल
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आये इलेक्ट्रीशियन को गंभीर अवस्था में किया गया अस्पताल दाखिल
















कोरबा, 1 दिसंबर (हि. स.) । कोरबा शहर के बरपारा कोहड़िया स्थित बस्ती में बृजलाल बरेठ इलेक्ट्रीशियन के घर के ऊपर से होकर निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। लगभग 44 वर्षीय बृजलाल लाइन की चपेट में कैसे आया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार शुक्रवार दोपहर वह कुछ लोगों के साथ घटनास्थल के समीप ही बैठा था तभी अचानक तड़तड़ाहट की आवाज सुनाई पड़ी। भाग कर देखा कि बृजलाल जली अवस्था में घर में पड़ा चीख रहा है और उसके छत की सीट टूटी हुई है। एक कपड़ा हाई टेंशन लाइन पर अभी भी पड़ा हुआ जल रहा था। बृजलाल को 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story